नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- दिल्ली में अब फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट रिन्यू कराने के लिए किसी को भी दमकल केन्द्र के चक्कर नहीं लगाने होंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस सेवा को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है। इसके लिए शनिवार को एक पोर्टल की शुरुआत की गई है। आवेदक को इस पोर्टल पर अपने डॉक्यूमेंट जमा कराने होंगे और प्रक्रिया पूरे होने पर यहीं से फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। आवेदकों को हर चरण पर एसएमएस और ईमेल के माध्यम से जानकारी मिलती रहेगी। मुख्यमंत्री ने इस कदम को राजधानी में 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' के लिए महत्वपूर्ण बताया। सीएम ने शनिवार को दिल्ली सचिवालय में फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट के नवीनीकरण के ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के गृह व शिक्षा मंत्री अशीष सूद और दिल्ली अग्निशमन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद...