नई दिल्ली, जुलाई 4 -- हरियाणा के पलवल की साइबर अपराध थाना पुलिस ने 100 से अधिक लोगों से साइबर ठगी करने के मामले में दिल्ली के उत्तम नगर में छापेमारी कर फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से तीन युवतियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 40 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया है। गिरफ्तार आरोपियों से 20 मोबाइल और 200 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शुभम ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध थाना की टीम ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साइबर ठग बैंककर्मी बनकर लोगों से रकम ऐंठते थे। पुलिस को करीब 100 शिकायतें मिली थीं, जिसमें शिकायतों के आधार पर दिल्ली के उत्तम नगर में छापेमारी की गई। कॉल सेंटर में ग्राह...