नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- डीडीए ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 8720 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी है। इसमें बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 4140 करोड़ रुपए तय किया गया है। संपत्तियों को लीज होल्ड से फ्री होल्ड कराने के लिए कन्वर्जन शुल्क बढ़ा दिया गया है। प्लॉट खरीदने पर भी पीडीआर दरों के तहत अतिरिक्त रकम चुकानी होगी। दिल्ली में कमर्शियल और इंडस्ट्रियल संपत्तियों को लीज होल्ड से फ्री होल्ड कराने में अब अधिक कन्वर्जन शुल्क चुकाना होगा। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने व्यावसायिक, औद्योगिक और मल्टी लेवल कार पार्किंग के लिए भूमि दरों में नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दस फीसदी तक कन्वर्जन शुल्क (परिवर्तन शुल्क) में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। इससे अब इन संपत्तियों को लीज होल्ड से फ्री होल्ड कराने में अधिक कन्वर्जन शुल्क लगेगा। साथ ही, डीडीए...