नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- दिल्ली के पश्चिम विहार में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई है। शुक्रवार सुबह बीच सड़क इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। राजकुमार दलाल नाम के कारोबारी की हत्या उस वक्त की गई जब वह सुबह अपने घर से जिम जा रहे थे। दिल्ली पुलिस को सुबह 7:15 पर पश्चिम विहार में एसबीआई कॉलोनी के सामने एक गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तुरंत राजकुमार को अस्पताल पहुंचाया जहां, उसे मृत घोषित कर दिया गया। क्राइम टीम और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। बताया गया है कि राजकुमार दलाल को निशाना बनाते हुए 8-10 राउंड फायरिंग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...