नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार बेहद गम्भीरता के साथ कृत्रिम बारिश (क्लाउड-सीडिंग ट्रायल) परीक्षण के बारे में सोच रही है, और इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़ते हुए विभाग द्वारा इसका प्रस्ताव अगले सप्ताह होने वाली कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। इस बात की जानकारी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि विभाग अगले सप्ताह में प्रदूषण कार्य योजना शुरू करेगा, जिसके तहत प्रदूषण पैदा करने वाले स्रोतों से निपटने के लिए व्यापक उपायों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए सिरसा ने कहा कि दिल्ली सरकार उन्नत तकनीकी का इस्तेमाल करके प्रदूषण पर अंकुश लगाने की अपनी कोशिशों को तेज कर रही है। इसमें अधिकतम डिजिटलीकरण, AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस...