नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के मकसद से राज्य सरकार ने 'विंटर एक्शन प्लान' को तेज करते हुए धूल फैलाने से जुड़ी गाइडलाइंस को और सख्त कर दिया है, और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 5 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाने का कठोर निर्देश दिया है। इसी कड़ी में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी शुक्रवार को सभी सड़क खोदने या काटने और कंस्ट्रक्शन साइट्स पर दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (DPCC) की धूल कम करने की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने को कहा। विंटर एक्शन प्लान के तहत DPCC ने शहर में निगरानी व्यवस्था को और तेज कर दिया है, और रियल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए पूरे शहर में लगभग 2,000 एनफोर्समेंट स्टाफ तैनात किया है। जो कि धूल प्रदूषण फैलाने वाली कंस्ट्रक्शन और डेमोलिशन साइट्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं और न...