नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- दिल्ली में प्रदूषण को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है। डीपीसीसी ने प्रदूषण फैलानी वाली 411 इकाइयों को बंद करने के आदेश दिए हैं। दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के निर्देशों के बाद डीपीसीसी, राजस्व विभाग और डीएसआईआईडीसी ने निरीक्षण शुरू किया है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु एवं जल प्रदूषण फैला रही 411 औद्योगिक इकाइयों को बंद करने का आदेश दिया है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी), राजस्व विभाग और दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (डीएसआईआईडीसी) 28 अधिसूचित औद्योगिक क्षेत्रों और 27 पुनर्विकास क्षेत्रों का संयुक्त निरीक्षण कर रही है। सर्वेक्षण के दौरान 20 दिसंबर तक अधिसूचित औद्योगिक क्षेत्रों में कुल 1586 इकाइयों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 232 ...