नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- दिल्ली सरकार राजधानी में प्रदूषण से मुकाबले के लिए विभिन्न कदम उठाने के साथ ही सख्ती भी बरतने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों का चालान किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जाएगा। दिल्ली सचिवालय में सोमवार को हुई एक हाई लेवल समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने बिना वैध प्रदूषण जांच प्रमाणपत्र (पीयूसी) वाले वाहनों के खिलाफ सख्त रुख जाहिर किया। वर्तमान व्यवस्था के अनुसार प्रदूषण फैलाने वाले ऐसे वाहनों पर 10 हजार रुपये के भारी जुर्माने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री ने इस बात का संज्ञान लिया कि अक्सर ही वाहन मालिक लोक अदालत का सहारा लेकर इस जुर्माने को बहुत कम करवा लेते हैं, जिससे दंड का भय खत्म हो जाता है और लोग अपनी गाड़ियों को प्रदूषण मुक्त कराने के प्रति गंभीर नहीं होते। सी...