नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर नगर निगम सख्ती बरत रहा है। दिल्ली नगर निगम प्रशासन ने ग्रेप-4 के निर्माण प्रतिबंधों के उल्लंघन पर निर्माण स्थलों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। निगम ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के निर्देशों और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेशों के मद्देनजर पूरे दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) 4 के उल्लंघन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए निगम ने पिछले एक हफ्ते में निर्माण और तोड़फोड़ प्रतिबंधों के उल्लंघन के लिए 33.95 लाख रुपये के चालान काटे हैं। द्वारका में एक बिल्डर के खिलाफ पांच लाख रुपये का चालान काटा है। ग्रेप-4 की अवधि के दौरान दिल्ली मे...