नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जुलाई 4 -- दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बड़ी चिंंता का सबब बनता जा रहा है। वायु प्रदूषण का असर महिलाओं की कोख पर भी पड़ रहा है। एक अध्ययन के अनुसार, खराब हवा के चलते दिल्ली में 13 फीसदी बच्चों ने समय से पहले जन्म ले लिया, जबकि 17 फीसदी बच्चे कम वजन के साथ पैदा हुए। आईआईटी दिल्ली, मुंबई के अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान, ब्रिटेन और आयरलैंड के संस्थानों के शोधकर्ताओं ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2019-2021 और रिमोट सेंसिंग डेटा के विस्तृत विश्लेषण के आधार पर यह बात कही। अध्ययन के दौरान वैज्ञानिकों ने पाया कि पीएम 2.5 के बढ़ते संपर्क के कारण महिलाओं में समय से पहले प्रसव की 70 फीसदी संभावना और कम वजन वाले बच्चों के जन्म की 40 प्रतिशत संभावना पाई गई। वैज्ञानिकों ने पाया कि उत्तर भारत में रहने वाले बच्चे...