नई दिल्ली, मई 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए 22 संस्थाओं से सुझाव मांगे गए हैं। इनमें देश में पर्यावरण और प्रदूषण के क्षेत्र में काम करने वाली तमाम संस्थाएं शामिल हैं। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की ओर से सभी संस्थाओं से प्रदूषण की रोकथाम के लिए सुझाव देने को कहा है। दिल्ली को देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले शहरों में शामिल किया जाता है। हाल के कुछ वर्षों में दिल्ली की आबादी बहुत ही तेजी से बढ़ी है। इसके चलते तमाम तरह के निर्माण कार्य, वाहनों की संख्या और ऊर्जा की जरूरतें भी बढ़ी हैं। इन कारकों के चलते प्रदूषक कणों का उत्सर्जन भी बढ़ा है। राजधानी के प्रदूषण की रोकथाम के लिए खासतौर पर पिछले 10-12 वर्षों में कई बड़े कदम उठाए गए हैं। इसके बावजूद प्रदूषण के स्तर में बहुत ज्या...