नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के लोगों के लिए प्रदूषण की मुसीबत में पराली का धुआं अब और बढ़ोतरी कर सकता है। डिसीजन सपोर्ट सिस्टम का अनुमान है कि अगले तीन दिन दिल्ली के प्रदूषण में पराली की हिस्सेदारी 17 फीसदी तक रह सकती है। इस बीच, गुरुवार को दिल्ली के प्रदूषण में पराली की हिस्सेदारी 12 फीसदी तक दर्ज की गई। गुरुवार को लगातार तीसरे दिन दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में बना रहा। दिल्ली के लोगों के लिए इस समय प्रदूषण किसी बड़ी आपदा जैसा बन गया है। दिल्ली के आसमान पर प्रदूषण और स्मॉग की एक परत छाई हुई है, जिसके चलते आसमान का रंग भी नीले की बजाय धुंधला-धुंधला सा दिखाई पड़ रहा है। दिल्ली के लोग इस समय सबसे ज्यादा प्रदूषण वाले दिनों का सामना कर रहे हैं। तीन दिनों से लगातार वायु गुणवत्...