हल्द्वानी, जुलाई 10 -- हल्द्वानी। राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने गुरुवार को पर्वतीय उत्थान मंच हीरा नगर में एक बैठक की। इसमें एफसीआई, केएमवीएन, उत्तराखंड परिवहन निगम, केएमओयू लिमिटेड व वन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने चार और पांच अगस्त को दिल्ली जंतर-मंतर में न्यूनतम पेंशन 7500 करने सहित अन्य मांगों को लेकर होने वाले धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। इस दौरान प्रांतीय समन्वयक जगत सिंह, जिला महामंत्री भूपेंद्र अधिकारी, जगदीश चंद्र पंत, सीएस जोशी, नैनीताल जिला उपाध्यक्ष बृज मोहन सिजवाली, वन निगम वेलफेयर समिति प्रदेश अध्यक्ष पान सिंह नेगी, मुकेश भंडारी, ठाकुर सिंह रावल शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...