सिद्धार्थ, अप्रैल 18 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। स्वास्थ्य विभाग के नैदानिक स्थापना (निजी अस्पताल) में पैथोलॉजी पंजीकरण में किए गए गड़बड़झाला की अलग-अलग कहानी खुल रही है। खुनियांव ब्लॉक के बढ़या में डॉ. पंकज त्रिपाठी के नाम से सिद्धार्थ पैथोलॉजी पंजीकृत की गई, जबकि यह चिकित्सक दिल्ली में रहकर पैथोलॉजी चला रहे हैं। मामले की जांच करने पहुंची टीम को सिद्धार्थ पैथोलॉजी पर कई सैंपल मिले हैं। सबूत मिटाने को प्रबंधन ने रिपोर्ट तक फाड़ दी है और शिकायत मैनेज करने के लिए जांच टीम को घूस देने का प्रयास किया है। दरअसल, नैदानिक स्थापना के नोडल अधिकारी डॉ. संजय कुमार गुप्त व पटल सहायक संजय कुमार वर्मा (हटाए गए) ने पैथोलॉजी पंजीकरण में नियमों को ताक पर रखकर प्रबंधकों के साथ मिलीभगत कर जमकर खेल खेला है। इसकी अलग-अलग कहानी का उल्लेख दो सदस्यीय जांच टीम द्वारा सीएम...