नई दिल्ली। बृजेश सिंह, अप्रैल 24 -- राजधानी में 25 हजार संकटग्रस्त (विधवा, तलाकशुदा व अकेली महिला) महिलाएं बिना पात्रता के पेंशन का लाभ उठा रही थीं। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से की जा रही सत्यापन प्रक्रिया में यह खुलासा हुआ है। इस खुलासे के बाद विभाग ने अपात्र सभी महिलाओं के पेंशन पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच में सही पाई गई महिलाओं की बीते दो महीने से रुके हुए पेंशन को जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सरकार दिल्ली में विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को हर माह 2500 रुपये देती है। कोविड के बाद पेंशन लेने वालों की संख्या अचानक बढ़ गई थी। आंकड़ों की माने तो बीते साल तक कुल 3.80 लाख महिलाएं इस पेंशन का लाभ उठा रही थीं। दिल्ली सरकार इस योजना पर सालाना 1040 करोड़ रुपये खर्च कर रही थी। लेकिन बिना प...