नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- दिल्ली के पांडव नगर थाना क्षेत्र के पटपडगंज गांव में महिला को चाकू से गोदने के बाद आग लगाने के मामले में एक नया मोड़ आया है। आरोपी पूर्व पति ने गुरुवार को नोएडा सेक्टर 90 स्थित एक निर्माणाधीन इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान मालवीय नगर निवासी 42 वर्षीय संदीप कुमार के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि 27 वर्षीय प्रियंका की हत्या के बाद पांडव नगर पुलिस ने महिला के पति अरुण के बयान पर केस दर्ज कर आरोपी संदीप की तलाश शुरू की थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी संदीप ने नोएडा में एक निर्माणाधीन इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो संदीप का शव निर्माणाधीन इमारत के पास खून से लथपथ हालत में पड़ा था। जांच में सामने आया कि कुछ समय पहले पीड...