नई दिल्ली, जून 17 -- दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने से सौ मीटर की दूरी रविवार शाम बीच बाजार दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान एक युवक पर चाकू से हमले करने के साथ आरोपियों ने उसका गला रेत दिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।दोनों कपड़ों की दुकानें एक अधिकारी ने बताया कि कोटला मुबारकपुर स्थित डाकघर के साथ हंसराज और कालीचरण की कपड़ों की दुकानें हैं। अक्सर दोनों दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारी बाहर खड़े होकर ग्राहकों को आवाज लगाकर अपनी दुकान पर बुलाते रहते हैं। रविवार शाम हंसराज की दुकान पर काम करने वाला कर्मचारी अजय दुकान के बाहर खड़ा होकर ग्राहकों को बुला रहा था।ग्राहकों को बुलाने पर झगड़ा इस दौरान कालीचरण के साथ दुकान पर बैठे उसक...