नई दिल्ली, जुलाई 10 -- दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर पुलिस विभाग के एक हेड कांस्टेबल को 10 करोड़ रुपए की रंगदारी वसूली के लिए धमकी भरा फोन आया है। पुलिसकर्मी ने बताया कि यह धमकी उसे हिमांशु उर्फ ​​भाऊ गिरोह के एक करीबी सहयोगी ने किया था। पश्चिमी दिल्ली में तैनात हेड कांस्टेबल ने बताया कि उसे दो बार कॉल आया था, जिसके बाद उसने 8 जुलाई को विकासपुरी पुलिस स्टेशन में धारा 308(4) (जबरन वसूली) के तहत मामला दर्ज कराया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कॉल हिमांशु के एक करीबी सहयोगी साहिल रिटोली ने किया था, जिसमें पुलिसकर्मी को धमकी दी गई थी कि अगर उसने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो वह और उसका परिवार खतरे में आ जाएगा।मंजीत के साथ दोस्ती की वजह से मिली धमकी दरअसल इस हेड कांस्टेबल को मंजीत अहलावत उर्फ ​​दिघल का दोस्...