नई दिल्ली, जून 16 -- नई दिल्ली के शाहदरा जिले से मारपीट का मामला सामने आया है। शाहदरा जिले के एमएस पार्क इलाके में मामूली विवाद में रेस्टोरेंट में घुसकर पिता पुत्र की बुरी तरह पिटाई कर दी गई। मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद थे कि आरोपियों ने पुलिसकर्मी के सामने भी बाप-बेटे पर लात-घूंसे बरसाए। पीड़ित ने पुलिस द्वारा एफआईआर ना दर्ज करने का भी आरोप लगाया है। पूरा मामला रेस्तरां में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसकी फुटेज रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फिलहाल पीड़ित ने मामले की शिकायत एस पार्क थाने में दी है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने वारदात के तीन दिन बाद भी मामला दर्ज तक नहीं किया है और आरोपी खुले घूम रहे हैं। ऐसे में पीड़ित को जान का खतरा है और पुलिस एफआईआर दर्ज करने...