नई दिल्ली, जुलाई 3 -- 1 जुलाई से दिल्ली की सड़कों से पुराने वाहनों को बैन करने का फैसला किया गया है। इसका आधार समय सीमा था, जिसके तहत पेट्रोल की 15 साल पुरानी और डीजल की 10 साल पुरानी गाड़ियों को रोड पर चलने से बैन किया गया था। अब इस नीति में बदलाव किया गया है। नये अपडेट के मुताबिक केवल प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों को हटाया जाएगा। उन गाड़ियों को नहीं हटाया जाएगा, जिनकी समय सीमा समाप्त हो गई है। यानी पुरानी गाड़ियों पर लगा बैन हटा लिया गया है। खबर अपडेट हो रही है.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...