नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जुलाई 1 -- राजधानी दिल्ली में आज यानी 1 जुलाई से अपनी उम्र पूरी कर चुके वाहनों के खिलाफ महाअभियान की शुरुआत होगी। दिल्ली के पांच सौ से ज्यादा पेट्रोल पंपों पर इन्हें ईंधन देने से मना कर दिया जाएगा। पुराने वाहनों की पहचान के लिए सभी पेट्रोल पंपों पर विशेष एएनपीआर (ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रिकग्नीशन) कैमरे लगाने का दावा किया गया है। पेट्रोल पंपों पर तैनात कर्मचारियों को भी इसका प्रशिक्षण दिया गया है। पेट्रोल पंपों पर कानून-व्यवस्था की किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम भी तैनात रहेगी। पेट्रोल-डीजल देने से मना करने के साथ ही इन वाहनों को जब्त करके कबाड़ के लिए आरवीएसएफ (रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी) भेजने की कार्रवाई भी की जाएगी। निर्णायक दौर में दस साल की कवायद : दिल्ली ...