नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- दिल्ली में पुरानी कारों के लिए 'नो फ्यूल पॉलिसी' कब से लागू होने की संभावना है, इस बारे में एक अपडेट आया है। पर्यावरण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार को उम्मीद है कि अप्रैल के अंत तक यह प्रणाली लागू हो जाएगी। अधिकारी ने बताया कि मौजूदा वक्त में दिल्ली में 477 फ्यूल रिफिलिंग स्टेशनों पर वाहनों की उम्र का पता लगाने वाली प्रणाली लगा दी गई है। 23 स्टेशनों पर यह सिस्टम नहीं लगा है। कुल मिलाकर दिल्ली सरकार पुराने वाहनों के लिए 'नो फ्यूल पॉलिसी' लागू करने से केवल 23 फ्यूल रिफिलिंग स्टेशन दूर है। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...