नई दिल्ली, जनवरी 27 -- दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में एक हेड कांस्टेबल के साथ लूटपाट और हमले की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया जाता है कि गश्त के दौरान जब कांस्टेबल ने झाड़ियों में नशा कर रहे दो युवकों को टोका तो उन्होंने उन पर हमला कर दिया। हाथापाई के दौरान आरोपियों ने पुलिसकर्मी की सर्विस पिस्टल छीन ली और उन पर गोली चला दी लेकिन कांस्टेबल ने सूझबूझ से अपनी जान बचाई। आरोपी फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।सर्विस पिस्टल छीनकर चला दी गोली सूत्रों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में दो लोगों ने दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल से उसकी सर्विस पिस्टल छीनकर उस पर गोली चला दी। यह घटना 22 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे हुई जब हेड कांस्टेबल वर्दी में नियमित गश्त पर था। इस दौरान स्थानीय लोगों न...