नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- दिल्ली की सड़कों पर गाड़ी पार्क करने की जंग अब खत्म होने वाली है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने पंजाबी बाग और ग्रेटर कैलाश-1 के एम ब्लॉक मार्केट में दो शानदार मल्टीलेवल पार्किंग लॉट बनाकर तैयार किए हैं। ये दोनों हाईटेक पार्किंग सुविधाएं मिलकर 600 से ज्यादा गाड़ियों को जगह देंगी और इस महीने के अंत तक आम जनता के लिए खुल जाएंगी।ग्रेटर कैलाश-1: शॉपिंग हब में मिलेगी राहत 399 गाड़ियों की जगह, 27 सितंबर को उद्घाटनसाउथ दिल्ली के सबसे चहल-पहल वाले शॉपिंग सेंटर्स में से एक, ग्रेटर कैलाश-1 के एम ब्लॉक मार्केट में अब पार्किंग की समस्या इतिहास बनने वाली है। यहां बना नया मल्टीलेवल पार्किंग लॉट 399 गाड़ियों को समा सकता है। 27 सितंबर को इसका उद्घाटन होने की उम्मीद है। कब से थी प्लानिंग: यह 63.7 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट कोई नई बात न...