नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- दिल्ली के करावल नगर में पार्किंग और पालतू कुत्ते को लेकर हुए विवाद में हुई फायरिंग में 19 साल का एक युवक घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों में लंबे समय से दुश्मनी चल रही थी जो बहस के बाद हिंसक झड़प में बदल गई। घायल युवक को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए टीमें छापेमारी कर रही हैं। करावल नगर इलाके में शुक्रवार की रात पार्किंग के विवाद में हुई गोलीबारी में खुलासा हुआ है कि दोनों गुटों के बीच पार्किंग के अलावा पालतू कुत्ते की देखरेख को लेकर पहले से विवाद था। शुक्रवार को गोलीबारी के बाद से एक गुट के लोग फरार हैं। उत्तर पूर्वी जिला डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार रात करावल नगर पुलिस को ग...