नई दिल्ली, मई 2 -- गर्मी बढ़ते ही पानी पर घमासान शुरू हो गया है। भाजपा की दिल्ली और हरियाणा सरकार ने गुरुवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार पानी रोक रही है। उधर, आम आदमी पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली में भाजपा काम ना करने के बहाने खोज रही है। दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार राजनीति के तहत हरियाणा और दिल्ली का पानी रोकना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि बदले की भावना के तहत जल संकट पैदा करने की कोशिश की जा रही है। उनका आरोप है कि जब आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता ने नकार दिया, तो अब वह बदले की भावना से यह सब कर रही है। हालांकि, आप ने इन आरोपों को खारिज किया है। केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब के सीएम पर निशाना साधा।936 एमजीडी जल मिलता है दिल्ली को कुल...