नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने शनिवार को लोगों से राष्ट्रीय राजधानी में समय से अधिक समय तक रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने में मदद करने की अपील की है। आशीष सूद ने पाकिस्तानियों के बारे में निकटतम पुलिस स्टेशन को तुरंत सूचित करने की अपील की है। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। भारत ने गुरुवार को 27 अप्रैल से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा (दीर्घकालिक वीजा और राजनयिक और आधिकारिक वीजा को छोड़कर) रद्द करने की घोषणा की। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से बाहर जाने के लिए 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक की डेड लाइन निर्धारित की गई है। आगे से उनको कोई नया वीजा जारी नहीं किया जाएगा। भारत सरकार के फैसले के तहत दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने कहा कि पुलिस को पहले ही पाकिस्तानी नागरिकों क...