नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- दिल्ली में भी पाकिस्तानियों की खोजबीन शुरू हो गई है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में वैरिफिकेशन अभियान शुरू किया गया है। हालांकि दिल्ली पुलिस सुनिश्चित करेगी कि किसी को भी बिना वजह परेशान नहीं किया जाए। केंद्र सरकार के पाकिस्तानियों के देश छोड़कर चले जाने की एडवाइजरी के बाद दिल्ली के मजनू का टीला में रह रहे पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी चिंतित हैं। हालांकि सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को पहले से दिए गए दीर्घकालिक वीजा (एलटीवी) वैध रहेंगे। बता दें कि भारत सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा 27 अप्रैल से रद्द कर दिए जाएंगे। हालांकि सरकार ने बाद में स्पष्ट किया कि हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को पहले से दिए गए एलटीवी वैध रहेंगे। इस ...