नई दिल्ली, जनवरी 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को आजादपुर मेट्रो स्टेशन परिसर में आधार सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। इस केंद्र में आसपास के लोगों को आधार से जुड़ी सेवाएं घर के पास मिल सकेंगी। यहां आधार अपडेट, बायोमीट्रिक सुधार, पता बदलवाना, बच्चों का आधार पंजीकरण और अन्य जरूरी काम आसानी से हो सकेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में आठ नए आधार सेवा केंद्रों को मंजूरी दी गई है, जिनमें से पांच केंद्रों का उद्घाटन गुरुवार को एक साथ किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में 143 करोड़ से अधिक नागरिक आधार से जुड़े हैं, जबकि दिल्ली में लगभग 2.5 करोड़ से अधिक लोगों का आधार पंजीकरण हो चुका है। आधार की सत्यापन व्यवस्था ने फर्जी दस्तावेजों, अवैध पहचान और डुप्लीकेट लाभार्थियों पर प्रभावी रोक लगाने में...