नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- राजधानी दिल्ली में पहली बार हॉट एयर बैलून का ट्रायल रन किया गया। इस दौरान दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना समेत डीडीए के कई अधिकारी शामिल रहे। यह ट्रायल बांसेरा पार्क में किया गया। उड़ान के दौरान बैलून करीब 100 फीट की ऊंचाई तक गया। जानिए आम जनता के लिए इन बैलून में रोमांचक उड़ान का सफर कब से और कहां-कहां शुरू हो सकता है। डीडीए अधिकारियों के मुताबिक, ट्रायल पूरी तरह से सफल होने के बाद इसे अगले एक सप्ताह में लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इसे चार जगहों पर उड़ाया जाएगा। आसिता पूर्वी पार्क, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बांसेरा पार्क और कॉमन वेल्थ गेम्स में शुरू किया जाएगा। इसकी अनुमानित शुल्क 3500 रुपए हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बैलून के उड़ान के लिए 200 फीट की ऊंचाई निर्धार...