नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में शुक्रवार को वैश्विक वन्य जीव मेला-2025 आयोजित किया गया। 10 से 12 अक्तूबर तक चलने वाले इस वाइल्ड लाइफ फेयर के आयोजन में दिल्ली पर्यटन विभाग अहम भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कपिल मिश्रा ने दिल्ली में इस तरह का 3 दिवसीय कार्यक्रम पहली बार आयोजित करने पर आयोजकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ईको टूरिज्म और वन्य जीव के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, लेकिन पूर्व की सरकारों ने इसकी पूरी तरह अनदेखी की। अब दिल्ली में एक ऐसी सरकार आई है, जो इस शहर में वन्य जीव और इको-टूरिज्म को पुनर्जीवित करने के लिए प्रति...