नई दिल्ली, मई 8 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के पहले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का द्वारका सेक्टर-8 में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने गुरुवार को उद्घाटन किया। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 23.3 एकड़ में फैले इस परिसर का विकास किया है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में व्यापक इनडोर और आउटडोर खेल सुविधा उपलब्ध होंगी। इनडोर सुविधाओं में अत्याधुनिक जिमनेजियम और बॉक्सिंग, रेसलिंग, वेट-लिफ्टिंग, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, योग और एरोबिक्स शामिल हैं। आउटडोर सुविधाओं में 6 कोर्ट लॉन टेनिस और बैडमिंटन के लिए सिंथेटिक टर्फ कोर्ट है। साथ ही, बास्केटबॉल, नेटबॉल, वॉली बॉल और पिकल-बॉल शामिल हैं। परिसर में एक ओपन-एयर जिम, जॉगिंग व वॉकिंग ट्रैक और 50 मीटर x 25 मीटर का एक ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल भी है। परिसर की भविष्य की विस्तार परियोजनाओं में फुटबॉल और हॉकी का एक सं...