नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- दिल्ली में बढ़ते पलूशन को लेकर रविवार को इंडिया गेट पर प्रदर्शन तब हिंसक हो गया जब प्रदर्शनकारियों के एक ग्रुप ने साइट से हटाए जाने के दौरान कथित तौर पर पुलिसकर्मियों पर पेपर स्प्रे से हमला कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि इस हमले में 3 से 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों का राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि प्रोटेस्ट में इस तरह का हमला अजीब है। बताया जाता है कि ये प्रदर्शनकारी इंडिया गेट के पास जमा हुए थे। प्रदर्शनकारी दिल्ली की 'बहुत खराब' एयर क्वालिटी पर एक्शन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। बाद में पुलिस के जवानों ने उन्हें हटा दिया। एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारी C-हेक्सागन में घुस गए। इन्होंने रोक लगाने के लिए लगाए गए बैरिकेड्स को...