नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- दिल्ली एनसीआर धुएं-धूल की चपेट में आ चुकी है। राजधानी में हालात दिनों दिन नाजुक होने लगे हैं। सीपीसीबी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 19 अक्टूबर की शाम 4 बजे मानक वायु गुणवत्ता सूचकांक 296 दर्ज किया गया है। सबसे नाजुक हालात आनंद विहार के रहे, यहां AQI 423 दर्ज किया गया। अशोक विहार, चांदनी चौक, द्वारका, जहांगीरपुरी जैसे 26 इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) 300 पार दर्ज किया गया है। दिल्ली में बढ़ते पलूशन की गंभीरता का अंदाजा जारी किए गए ताजा आंकड़ों से लगाया जा सकता है। 39 प्रदूषण निगरानी केंद्र में 38 की जानकारी साझा की गई। इसमें से 23 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से अधिक दर्ज किया गया। वहीं आनंद विहार में तो सारी हदें पार होकर ये आंकड़ा 423 दर्ज किया गया है। अन्य हिस्सों की बात करें तो- वजीरपुर में ...