नई दिल्ली, जून 13 -- दिल्ली घूमने आने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों को आसान सफर का मजा देने के लिए राज्य सरकार ने एक बेहद खास कदम उठाने का फैसला किया है। पर्यटकों को घुमाने के लिए सरकार 'इवनिंग टूर' के तहत जल्द ही प्रधानमंत्री संग्रहालय से युद्ध स्मारक तक एसी (एयर कंडिशंड) इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि पर्यटन विभाग ने जुलाई के मध्य तक यह सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। साथ ही उन्होंने बताया कि इन बसों की अलग पहचान के लिए उनका रंग-रूप भी अलग डिजाइन किया जाएगा। अधिकारी ने बताया, 'हम प्रधानमंत्री संग्रहालय से युद्ध स्मारक तक शाम के समय पर्यटकों को घुमाने की सुविधा शुरू करने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए हम दिल्ली आने वाले विदेशी नागरिकों और पर्यटकों को ध्यान में रखकर एक योजना तैयार कर रह...