नई दिल्ली, अगस्त 17 -- दिल्ली के सीलमपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के सीलमपुर की झुग्गी में रहने वाले एक व्यक्ति ने तड़के सुबह थाना पहुंचकर बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की है। इस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और एक टीम को शख्स द्वारा बताई जगह भेजा। घटनास्थल से पुलिस को लगभग 24 वर्षीय एक महिला का शव फर्श पर पड़ा मिला। सीलमपुर थाना पुलिस को आज रविवार सुबह करीब पांच बजे एक शख्स ने आकर जानकारी दी कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। हत्या की अभ वजह सामने नहीं आई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को 24 साल की एक महिला की लाश मिली, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अपराध और एफएसएल टीमों ने घटनास्थल की जाँच और सबूत जुटाना शुरू कर दिया है। इधर आरोपी के खिलाफ थाना सीलमपुर में धारा बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज क...