नई दिल्ली, फरवरी 28 -- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से पड़ रही तेज गर्मी के बीच लोगों को शुक्रवार को थोड़ी राहत मिली। इस दौरान मौसम ने सुबह करवट बदली और आसमान में बादल छा गए, जो कि दिनभर छाए रहे। इसके बाद रात होते-होते मौसम में एकबार फिर परिवर्तन हुआ और कई इलाकों में हल्की बारिश होने लगी। इस दौरान शहर के इंडिया गेट, नॉर्थ ब्लॉक-साउथ ब्लॉक, अकबर रोड, खान मार्केट और कनॉट प्लेस समेत कई इलाकों में पानी गिरा। नोएडा में भी बूंदाबांदी हुई। जिसके चलते वातावरण में अचानक ठंडक आ गई और कई लोग इस बदलाव का मजा लेते दिखे। इससे पहले शहर में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 5.9 डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही दिनभर बादल छाए रहने और गरज के साथ बौछ...