नई दिल्ली, अगस्त 12 -- दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को सुबह के वक्त झमाझम बारिश देखी गई। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सोमवार देर रात से हुई बारिश के कारण कई इलाकों में पानी जमा हो गया। वहीं दिल्ली के मिंटो ब्रिज, विजय चौक, मोती बाग फ्लाईओवर, रफी मार्ग और निजामुद्दीन फ्लाईओवर समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश देखी गई। मौसम विभाग ने इस हफ्ते यानी 18 अगस्त तक हल्की बारिश या फुहारें पड़ती रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न इलाकों में बादल छाए रहने और रात में हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की मानें तो 13 अगस्त को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। शाम या रात के समय एक या दो बार हल्की बारिश या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की ...