दिल्ली, जून 2 -- दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों की धरपकड़ निरंतर जारी है। इसी कड़ी में सोमवार यानी आज शाहदरा की फॉरेनर सेल और स्पेशल स्टाफ की एक संयुक्त टीम ने सीमापुरी इलाके से 16 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें 9 वयस्क और 7 बच्चे शामिल हैं। आईपीएस प्रशांत गौतम ने बताया कि ये सभी कई साल पहले काम की तलाश में भारत में घुस आए थे और 30 मई, 2025 को पकड़े जाने तक बिना किसी पहचान के रह रहे थे। पकड़े गए बांग्लदेशियों के बारे में आईपीएस प्रशांत गौतम ने IANS से बातचीत में बताया कि इन सभी 16 अवैध बांग्लादेशियों को उनके वतन वापस भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उन्होंने आगे बताया कि हमारी फॉरेनर सेल को यह टिप मिली थी कि यूपी-दिल्ली बॉर्डर के पास अवैध रूप से बांग्लादेशी रह रहे हैं। इंटिलिजेंस ने जब चेक किया तो पता चला कि जानक...