दिल्ली, मई 19 -- देश की राजधानी दिल्ली में नकली एनसीईआरटी किताबें बेचने वाले रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम ने इस पूरे मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ये गिरोह नकली NCERT किताबें बनाकर उन्हें असली वाली के नाम और उसी कीमत पर बेचता था। पुलिस को तलाशी में कुल 1.70 लाख नकली एनसीईआरटी किताबें मिली हैं। इस पूरे मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पत्रकारों से बातचीत में शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि हमें सूचना मिली कि शाहदरा में एक पूरा रैकेट है जो एनसीईआरटी की नकली किताबें बनाता है और उन नकली किताबों को बाजार में एनसीईआरटी की कीमत पर ही बेचता है। हमने एक टीम भेजी। शाहदरा में मंडोली रोड पर अनुपम सेल्स नाम की एक दुकान है। टीम को 27 तरह की नकली किताबें मिलीं। एनसीईआरटी की टीम हमारे साथ थी; उन्होंने...