नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच दिल्ली में नेपाल के दूतावास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफा देने के बावजूद नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने नेताओं और मंत्रियों के आवासों को निशाना बनाया है। दिल्ली में दूतावास के कर्मचारियों और अधिकारियों की सुरक्षा को देखते हुए परिसर के पास सुरक्षा की गई है। इस बीच पड़ोसी मुल्क में लगातार बिगड़ रहे हालात के कारण नेपाल जाने वाली बस सेवाओं पर अस पड़ा है। दिल्ली के लाजपत नगर और मजनू का टीला से काठमांडू व अन्य शहरों के लिए चलने वाली निजी बसों का संचालन पूरी तरह ठप हो गया है। अचानक सेवाएं बंद होने से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। दिल्ली के लाजपत नगर और मजनू का टीला से काठमांडू और नेपाल के दूसरे शहरों के लिए चलने वाली प्राइवे...