नई दिल्ली, जनवरी 4 -- 2027 तक नशा मुक्त दिल्ली पहल के तहत पुलिस के दक्षिण-पूर्वी जिला (SED) के स्पेशल स्टाफ ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज के नेतृत्व में, टीम ने एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 10.970 किलो की चरस बरामद हुई है, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जा रही है।घटना, टीम और ऑपरेशन 1 जनवरी को स्पेशल स्टाफ (दक्षिण-पूर्वी जिला) को ए.एस.आई. अनिल के माध्यम से पुख्ता जानकारी मिली कि अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र में अच्छी क्वालिटी की चरस सप्लाई करने वाला एक तस्कर अक्सर आता-जाता है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई। यह टीम इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह डागर (इंचार्ज, स्पेशल स्टाफ) के नेतृत्व में औरहरी सिंह (ए.सी.पी. ऑपरेशंस) की देखरेख में तैयार की ...