नई दिल्ली, मई 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में बारिश से पहले नालों की सफाई की सुस्त रफ्तार पर पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को नाराजगी जताई है। अभी तक नालों की सफाई शुरू नहीं करने वाले ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दिल्ली में नालों की सफाई का अभी तक 20 फीसदी काम पूरा हुआ है। मंत्री ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए नालों की सफाई की समय सीमा घटाकर 15 जून के बजाए 30 मई कर दी है। साथ ही अधिकारियों को हिदायत दी है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दिल्ली में लोक निर्माण विभाग को अपने करीब 2800 किलोमीटर नालों की सफाई करनी है। नालों की सफाई में पारदर्शिता लाने और जिम्मेदारी तय करने के लिए कई शर्तों में बदलाव किया है। पहले नालों के हिसाब से उसकी सफाई का काम दिया जाता था। इस बार सरकार ने पूरी दि...