नई दिल्ली, अगस्त 8 -- दिल्ली में अपराधियों के हौंसले किस कदर बुलंद हो रहे हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब नाबालिग भी बेखौफ होकर चोरी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में ऐसे दो मामले सामने आए हैं जिसमें नाबालिगों ने लूट की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। पहला मामला दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके का है जिसमें एक लड़की को सम्मोहित कर उसके सोने के जेवर लूट लिए गए। पुलिस ने बताया कि तीन अगस्त को पूठ कलां बस अड्डे के समीप शिकायतकर्ता 17 वर्षीय लड़की के पास दो लड़के आए, जिन्होंने उसे सम्मोहित करने के बाद उसकी सोने की कान की बालियां, एक लॉकेट और एक चेन छीन ली। शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई और जांच के आदेश दे दिए गए। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने और स्थानीय मुखबिरों से जानकारी इकट्ठा करने के बाद 16 और 17 साल के दो ना...