नई दिल्ली, जुलाई 5 -- दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में शुक्रवार शाम को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बाइक सवार हमलावरों ने एक कार में बैठे नीरज तेहलान को गोलियों से भून डाला। नीरज के सिर पर 1 लाख रुपये का इनाम था। वो फरवरी 2024 के नजफगढ़ डबल मर्डर केस का अहम गवाह भी था। पुलिस के मुताबिक, शाम सवा 7 बजे के करीब 2-3 हमलावरों ने नीरज पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फरार हो गए। पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे कुख्यात गैंगस्टर हर्ष धनकड़ उर्फ चिंटू, जो हाल ही में विदेश से प्रत्यर्पित हुआ और विदेश में छिपा संजय उर्फ संजू दहिया का हाथ हो सकता है। इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।बवाना में सुबह की सैर बनी काल पिछले हफ्ते, दिल्ली के बवाना इलाके में एक और खूनी वारदात ने दहशत फैला दी। कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांग...