नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, जून 28 -- दस वर्ष पुराने डीजल वाहन और 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहनों को दिल्ली की सीमा पर ही रोक दिया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। वायु गुणवत्ता आयोग ने बताया कि दिल्ली के सभी 126 प्रवेश स्थानों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्नीशन (एएनपीआर) कैमरे लगेंगे। वाहन रोकने के संबंध में 15 दिनों के अंदर निर्देश जारी किए जाएंगे। अभी राजधानी में बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों के पुराने वाहन प्रवेश कर जाते हैं। प्रदूषण की समस्या से जूझ रही राजधानी में अब इस तरह के वाहनों को रोका जाएगा। दिल्ली में प्रवेश करते ही कैमरे पकड़ लेंगे कि वाहन कितना पुराना है। अपनी समय अवधि पूरी कर चुके वाहनों को तत्काल लाउडस्पीकर पर बताया जाएगा कि वे दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। इन्हें लौटाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, सभी स्थानों पर परिवहन वि...