नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- उत्तरी दिल्ली के बाहरी इलाके शाहबाद डेयरी क्षेत्र में 40 वर्षीय महिला ने नशे की हालत में अपनी कार से पुलिस बैरिकेड को टक्कर मार दी। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कॉन्स्टेबल घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 24 दिसंबर की रात को हुई जब नियमित जांच लिए पुलिस पिकेट बनाई थी। पुलिस ने बताया कि उन्हें बुधवार रात को एक कॉल आया जिसमें बताया गया कि सफेद रंग की एक कार ने पुलिस पिकेट पर तैनात एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। कार के अंदर एक महिला नशे की हालत में बैठी मिली। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि एक कार ने पुलिस पिकेट पर लगाए गए बैरिकेड को टक्कर मार दी है। यह भी पढ़ें- दिल्ली में एक रात में 285 लोग अरेस्ट, नए साल से पहले अपराध पर पुलिस का बड़ा आघात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया ...