नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- देशभर में त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है। नवरात्रि भी जल्द ही शुरू होने वाले हैं। ऐसे में एक बार फिर मांस की बिक्री पर रोक लगने की मांग उठाई जा रही है। दिल्ली के बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान मांस की दुकानों को बंद रखने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मेयर राजा इकबाल सिंह को पत्र भी लिखा है। इस पत्र में उन्होंने नवरात्रि के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा, नवरात्रि हमारे लिए बहुत शुभ होती है। इन नौ दिनों के दौरान दिल्ली में मांस की दुकानें बंद रहनी चाहिए। इस बार हमने रेस्टोरेंट को भी इस लिस्ट में शामिल किया है। उधर बीजेपी विधायक अजय महावर ने भी कुछ ऐसी ही ...