नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- दिल्ली के निजी स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं में दाखिले के लिए आस-पड़ोस से लेकर भाई-बहन और पूर्व छात्रों के आधार पर कई मानदंड तय होने की संभावना है। सरकार शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए विस्तृत मानदंड जारी करने की तैयारी कर रही है। शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूलों के लिए पूर्ण प्रवेश कार्यक्रम अधिसूचित करते हुए कहा कि फॉर्म 4 दिसंबर से उपलब्ध होंगे। चयनित उम्मीदवारों की पहली सूची 23 जनवरी को घोषित की जाएगी। ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल मल्लिका प्रेमन ने कहा कि स्कूल आस-पड़ोस के आवेदकों को प्राथमिकता देना जारी रखेगा। उसके बाद पहले जन्मे बच्चों, वर्तमान छात्रों के भाई-बहनों और पूर्व छात्रों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ये मानदंड यह सुनिश्चित करने में मदद करते हैं कि आस...