नई दिल्ली। पीटीआई, जून 23 -- दिल्ली के केशवपुरम इलाके में तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्वारा एक आइसक्रीम की दुकान में लूटपाट करने का मामला सामने आया है। बदमाश दुकान से नकदी और मोबाइल फोन के साथ ही आइसक्रीम एवं कुल्फी के कई पैकेट लूटकर फरार हो गए। लूटपाट की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लूटपाट की यह घटना शनिवार रात करीब 11 बजे तालाब रोड स्थित एक दुकान में हुई। घटना की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को कुछ ही सेकेंड में बैग में आइसक्रीम और कुल्फी भरते हुए देखा जा सकता है और फिर वे उसी मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग जाते हैं। सीसीटीवी की फुटेज की जांच की जा रही...